बक्सर । मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल,जिले के पुलिस लाइन में चल रही गृहरक्षा बहाली प्रक्रिया में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। अपने भाई को बहाल कराने के उद्देश्य से एक युवक ने फर्जी दारोगा बनकर पुलिस अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश की।
हालांकि, उसकी चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। जांच के दौरान उसकी असलियत सामने आते ही वह मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज से पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक जिले के नावानगर थाना के शिवगंज केसठ का रहने वाला है और उसका नाम मो. ध्यानचंद अली बताया जा रहा है। वह खुद को भोजपुर साइबर थाने का सब इंस्पेक्टर बताकर पुलिस लाइन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फर्जी दरोगा बने युवक को हिरासत में ले लिया। उसके पास से नकली पुलिस पहचान पत्र बरामद किये गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक ने पहले भी इस तरह की हरकत की है या यह उसकी पहली कोशिश थी। फिलहाल, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
डीएसपी धीरज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह पहले हवलदार पद से निष्कासित है तथा अब दलाली का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि बहाली प्रक्रिया बिना परमिशन के किसी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नही है। जहा युवक पहुंच गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा बहाली प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता या फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments