बक्सर । सोमवार की सुबह स्थानीय नगर में एक सीएसपी संचालक को रास्ते में घेरकर मारपीट की गई है। पीड़ित ने मारपीट के अलावे छिनतई का भी आरोप लगाया है। पुलिस इसको लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अंकित कुमार पिता धर्मेंद्र सिंह मूल रूप से सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर गांव का निवासी है तथा वह डुमरांव में बैंक आफ बड़ौदा के पास ही उक्त बैंक के सीएसपी का संचालन करता है। वही इस पूरे वारदात की फुटेज घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसके आधार पर पुलिस की टीम जांच में जुटी है।
सोमवार को वह अपने गांव से सीएसपी आ रहा था। इसी दौरान महरौरा मोड़ के पास पहले से खड़े आरोपितों ने उसकी बाइक रुकवाया और पिटाई शुरू कर दी। हालांकि थोड़ी देर बाद राहगीरों ने उसे छुड़ा दिया। युवक ने पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपितों ने मारपीट के दौरान उससे रुपए भी छीन लिए हैं। वही इस मामले में पुलिस का मानना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला पुराने विवाद को लेकर मारपीट का लग रहा है। बहरहाल,पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments