बक्सर । वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु के समानांतर बने NH-922 के नए पुल पर रविवार की शाम ट्रक और टैंकटर के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई। हादसे में देर रात तक मरने वाले सभी की पहचान हो गई। मृतकों में दो इटाढ़ी के गोपालपुर के रहने वाले थे, जबकि एक प्रतापसागर का निवासी था। वही इस हादसे के बाद पुल पर परिचालन धीमी हो गया जिसको लेकर सोमवार की दोपहर गोलंबर चेकपोस्ट प्रभारी सन्तोष कुमार व औधोगिक थाना पुलिस के साथ साथ एनएचएआइ कर्मियों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान जेसीबी मशीन और क्रेन के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व ट्रैक्टर को पुल से नीचे उतारा गया। जिसके बाद आवागमन पुनः सुचारू रूप से होने लगा।
वही गोलंबर चेकपोस्ट प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि मृतकों में से एक ट्रक चालक था, जिसकी पहचान नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर निवासी रामकृपाल यादव के पुत्र सुमेश यादव के रूप में की गई है तथा ट्रक भी उसका अपना था। वहीं ट्रैक्टर पर सवार मरने वालों में इटाढ़ी थाना के गोपालपुर निवासी कैलाश सेठ के पुत्र पोमा सेठ तथा ललन चौधरी के पुत्र पप्पू चौधरी के रूप में की गई है। इसके अलावा दोनों घायलों की पाहचान भी गोपालपुर निवासी सुदर्शन साह के पुत्र सोनू साह तथा संजय यादव के पुत्र आशीष यादव के रूप में की गई है। घायलों में आशीष खतरे से बाहर है।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए थोड़ी सी जल्दबाजी के चक्कर में तीनों लोगों की जांन चली गई। घटनास्थल की बारीकी से जांच के बाद पता चलता है कि यूपी से भूसा गिराकर खाली ट्रैक्टर आगे जा रहा था, जबकि उसके पीछे से चोकर लदा ट्रक आ रहा था। पुल से उतरने के साथ ही अनुमान है कि ट्रक चालक ट्रैक्टर से आगे निकलने के लिए साइड लेकर तेजी से बढ़ा होगा, उसी बीच संभवतः आगे मौजूद किसी वाहन से आगे निकलने के लिए ट्रैक्टर चालक ने भी उसी समय टर्न ले लिया होगा, जिससे तेज रफ्तार ट्रक पूरी रफ्तार के साथ ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गया होगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments