बक्सर । बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पर पिछले दिनों गह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के बाद कांग्रेस इसका लगातार विरोध कर रहा है और अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी के तहत सोमवार को सदर विधायक संजय तिवारी ने नई बाजार मठिया मोड़ के पास प्रेस को संबोधित करते टिप्पणी पर अपना विरोध जताया है।
उन्होंने टिप्पणी को भाजपा नेताओं की ओछी मानसिकता बताया। उन्होंने कहा कि संसद यदि मंदिर है तो निश्चित तौर पर आंबेडकर उस मंदिर के यकीनन भगवान हैं। बाबा साहब भारत के तन-मन-प्राण और देश के करोड़ों दिलों के अरमान हैं। भाजपा और उसके नेता अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो वाली नीति अपना रहे हैं।
भाजपा नेता लोगों को तोड़कर इस देश पर शासन करना चाहते हैं। देश के सर्वोच्च सदन में उस व्यक्ति के बारे में ऐसी टिप्पणी की गई, जिसने इस देश को एक दिशा दी। अपनी बौद्धिक क्षमता से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान रचा। भाजपा के लोग धर्म, मजहब, जात-पात, रंग-नस्ल, पूरब पश्चिम, उत्तर-दक्षिण की ही सियासत जानते हैं। देश के नायकों के चरित्र और योगदान पर जब कभी ऐसी बातें कही जाएंगी, कांग्रेस उसका विरोध करता रहेगा। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर इसके मुखालफत में अपनी आवाज उठाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments