Ad Code


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ चलाएगा कंबल वितरण का महाअभियान



बक्सर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा नगर के पीपरपांती रोड स्थित इंद्रधनुष में कंबल वितरण कार्यक्रम और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन का संचालन राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के सौजन्य से किया जा रहा है.



कार्यक्रम के दौरान नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के बच्चों को कॉपी-पेंसिल देकर प्रोत्साहित किया जाएगा. फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने कहा कि "सेवा परमो धर्म:" के सिद्धांत को अपनाते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे, ताकि ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके.


शाहाबाद संयोजक रविराज ने जानकारी देते हुए बताया कि महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन का मूल सिद्धांत भी मानवता की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में मानव सेवा को सर्वोपरि रखा था और उनकी स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रविराज ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में सेवा की भावना को जागरूक करने और जरूरतमंदों की मदद करने का एक प्रयास है.


फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन में धीरज सिंह, रविकांत कुशवाहा, हरिशंकर दुबे, अनिरुद्ध तिवारी, आजाद राठौर, विजय शंकर सिंह, सिधेश्वरानंद बक्सरी और बिमलेंदु कुमार बबलू समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का माध्यम बनेगा, बल्कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास करेगा. फाउंडेशन का यह आयोजन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu