Ad Code


छत से होकर गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आया 16 वर्षीय किशोर,आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर प्रशासन ने खाली कराया सड़क- buxar-bihar



बक्सर । रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी श्रीराम मोड़ के पास घर की छत पर चढ़े 16 वर्षीय किशोर दिलीप कुमार की 33 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। यह तार उसके घर की छत के ठीक ऊपर से होकर गुजरा था। इस घटना के बाद घर मैं रोना-धोना मच गया। 



दूसरी तरफ गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा और तार को अविलंब बस्ती से हटाये जाने की मांग को लेकर बक्सर-इटाढ़ी मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि आधे घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन के पहुंचने व आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया गया। मरने वाला किशोर इजरी श्रीराम निवासी गुप्तेश्वर साह का पुत्र था। सड़क जाम की सूचना पुलिस को मिली, तो रेलवे कालोनी चौकी के इंचार्ज चंदन कुमार मौके पर पहुंचे। 

इसी दौरान कही से लौट रहे सदर डीएसपी धीरज कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझाया, साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा से मोबाइल फोन पर बात कराकर मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त किया गया। इस दौरान लगभग आधा घंटा सड़क पर यायातात दोनों तरफ से बाधित रहा। इस दौरान दोनों तरफ से करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। मुफस्सिल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu