Ad Code


रिवर रैंचिंग कार्यक्रम के तहत गंगा नदी में जिलाधिकारी ने छोड़ा पौने 4 लाख मछली का जीरा- buxar-bihar



बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को गंगा नदी तंत्र में नदी पुनर्स्थापन (रिवर रैंचिंग) कार्यक्रम के तहत अहिरौली घाट स्थित गंगा नदी में 3.86 लाख अंगुलिका (मछली का जीरा) का संचयन किया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि बढ़ते बाहरीकरण, प्रदूषण एवं मानव जनित क्रियाकलापों के कारण नदियों में जल जीवों की संख्या, प्रजनक मछलियों एवं प्रजनन स्थल नष्ट हो जाने से मछलियों की संख्या लगातार घट रही है। 


नदियों में सामान्यतः पाई जाने वाले मछलियों की घटती संख्या से जलीय पारिस्थितिकी तंत्र एवं जैव विविधता पर प्रतिकूल असर हुआ है। इससे मानव समुदाय भी प्रभावित हो रहा है। डीएम ने बताया कि प्राकृतिक जल संपदा को बचाने, मत्स्यजीवी को जीविका का अतिरिक्त साधन उपलब्ध कराने तथा विलुप्त हो रहे एवं संकटग्रस्त मछलियों को बचाने के लिए यह एक प्रयास है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu