Ad Code


डीएम के जनता दरबार में फरियादियों की लगी भीड़,गम्भीर मामलों में जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान- buxar-bihar




बक्सर । सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने एवं न्याय के साथ विकास के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा पंचायत सरकार भवन केसठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में सुनवाई के दौरान कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए कुल 02 आवेदन को जनता दरबार में विभागीय नियमानुसार तत्काल निष्पादन किया गया। उपस्थित सभी लोगों की समस्या को जिला पदाधिकारी के द्वारा एक-एक कर सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।


वही आवेदक मनु कुमार, पिता कामेश्वर चौधरी, ग्राम केसठ, पोस्ट केसठ, थाना नावानगर, जिला बक्सर के द्वारा बताया गया कि दिव्यांग पेंशन के लिए स्वीकृति आदेश पर्ची मिलने के एक साल पश्चात भी मेरे खाते में राशि आवंटित नहीं की गई। उक्त आवेदन पर संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी केसठ को उक्त आवेदन का अविलंब नियमानुसार निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। आवेदक सत्येन्द्र कुमार दूबे, पिता स्व0 रामेश्वर दुबे, ग्राम रघुनाथपुर, पोस्ट शिवपुर, थाना बासुदेवा, जिला बक्सर के द्वारा बताया गया कि न्यायालय भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव द्वारा भूमि पर दखल कब्जा दिलाने का आदेश पारित किया गया, परंतु अंचलाधिकारी केसठ के द्वारा टालमटोल करते हुए विपक्षी को सलाह देकर आयुक्त पटना के न्यायालय में केस कराया गया तथा स्टे ऑर्डर के रूप में कागजात मांग कर दखल कब्जा नहीं कराया गया। उक्त आवेदन को संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी केसठ को आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वही आवेदिका मीरा देवी, पति पटेल साह के द्वारा बताया गया कि गोतनी के साथ मिलकर कबाला जमीन रामनारायण सिंह, शिवपुर टोला से खरीदी हूँ। जिसका विवरण मौजा केसठ, खाता संख्या 134, खेसरा संख्या 228, रकबा 17 कट्ठा है। दाखिल खारिज कराकर लगान रसीद अपने नाम के कटा रही हूँ। लेकिन इस साल गाँव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा तंग एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी केसठ एवं थानाध्यक्ष नावानगर को नियमानुसार त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।



जनता दरबार कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला पदाधिकारी को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी केसठ को निर्देशित किया गया कि निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बक्सर से समन्वय स्थापित कर प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने हेतु केंद्र संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी केसठ को यूजर चार्ज वसूली कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया।सहायक अभियंता विद्युत अवर प्रमंडल डुमरांव को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का निर्देश दिया गया।



अंचलाधिकारी, केसठ को लंबित दाखिल खारिज, परिमार्जन, मापी वादों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, केसठ को नल जल की योजनाओं में पूरक कार्य योजना बनाकर विद्युत विपत्र एवं अनुरक्षक के मानदेय का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, केसठ को जनता दरबार में प्राप्त कुल 20 आवेदनों को पंचायत सरकार भवन केसठ/प्रखंड कार्यालय के सूचना पटट पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि सभी आवेदक 07 दिनों के पश्चात अपने आवेदन पर प्रगति के संबंध में प्रखंड कार्यालय से सूचना प्राप्त कर सकते है। जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu