Ad Code


डुमरांव में 14 से शुरू हो रहा शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का महामुकाबला,तैयारियां जोरों पर- cricket-team



बक्सर । प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का महामुकाबला राज हाई स्कूल के मैदान में आगामी 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित कुमार व आयोजन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ ओझा,सदस्य संजय कुमार शर्मा सहित अन्यके द्वारा खेल मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया. संजय शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में कुल आठ राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है. जिसमें बिहार, बंगाल, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, हरियाणा, पंजाब एवं मध्य प्रदेश के की टीम शामिल है. खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे दीपक पूनिया जो कोलकाता की टीम से टूर्नामेंट में हिस्सा बने हैं. 


वही दिल्ली रेलवे के चंद्रपाल सैनी, कोलकाता के शुभम डे, मोहम्मडन स्पोर्टिंग के मोहम्मद अजहरूद्दीन, तक्षम शर्मा के अलावे अन्य कई खिलाड़ियों का आना खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का विषय बना हुआ है. 

इस संबंध में टूर्नामेंट आयोजित समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ ओझा ने बताया कि वर्ष 1978 में असलम खान ने 11 स्टार क्रिकेट क्लब टीम की स्थापना किया था. उसके पहले इसके खिलाड़ी डुमराव क्रिकेट क्लब में खेला करते थे. लेकिन जूनियर खिलाड़ियों को भीड़ के कारण खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. ऐसे में अलग टीम बनायी गयी थी. श्री ओझा ने बताया कि तब टीम एवं खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर थी. उस समय एक बॉल की कीमत 24 रुपए थी. फिर भी सभी खिलाड़ियों को आपस में चंदा कर बाल को खरीदना पड़ता था. शुरू में चैंपियन ट्रॉफी के नाम से आयोजन शुरू किया गया.



बाद में चैलेंजर कप के नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लेकिन जिले के दुल्लहपुर गांव के रहने वाले जांबाज आईपीएस अधिकारी रविकांत सिंह के नाम से आयोजन वर्ष 1997 से शुरू किया गया. बताते चलें कि शाहिद रविकांत सिंह का असम में उग्रवादियों ने बम से वर्ष 1996 में हमला कर दिया था. जिसमें उनकी शहादत हुई थी. लगभग पांच दशकों से चल रहे इस आयोजन में खिलाड़ी से गायक और गायक से राजनीतिज्ञ बने मनोज तिवारी के अलावा इंडियन अंडर-19 टीम के सदस्य इलाहाबाद के मोहम्मद सेफ, मुश्ताक अली, अभिषेक पाठक जैसे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अलावा रणजी ट्रॉफी खेलें दर्जनों खिलाड़ियों ने यहां अपने खेल का करतब दिखाया है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu