बक्सर । जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर एसपी शुभम आर्य ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग किए।एसपी शुभम आर्य ने क्राइम मीटिंग में बढ़ते अपराध को लेकर सभी थानेदारों की जमकर क्लास लगाई। वही, क्राइम मीटिंग में एसपी सख्त नजर आए जिससे सभी थानाध्यक्ष उन्हें देखकर सहमें हुए नजर आ रहे थे। एसपी ने सभी थानेदारों को हिदायत देते हुए कहा कि नववर्ष 2025 से पहले जितने भी मामले लंबित हैं उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित करें, नहीं तो उन थानाध्यक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करने का सख्त हिदायत दिया है साथ ही साथ लापरवाही बरतने पर करवाई करने की उन्होंने बात कही है।
वही लूट, हत्या, चोरी की बढ़ती घटनाओं पर फटकार लगाते हुए सभी थानाध्यक्षों को 7 दिन के अंदर सभी अपराधियों को चिन्हित कर पुराने वारंटियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नया साल आने वाला है। सभी शराब तस्कर पहले ही शराब की खेप लाकर अपने इलाके में सप्लाई करने की फिराक में है। ऐसे तस्करों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे। साथ ही सभी तस्करों की गतिविधि पर विशेष ध्यान दे, ताकि वे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं कर सके।
एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को अपराध और अपराधी कर अंकुश लगाने की चेतावनी दी गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी शुभम आर्य ने बताया कि लंबित पड़े मामलों को नववर्ष से पहले निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। कई थानाध्यक्षों के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसे लेकर उनके द्वारा उन थानाध्यक्षों को फटकार लगाई गई है। साथ ही सभी को अपराधी और तस्कर के खिलाफ मुहिम चलाकर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।
इस मौके पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, डुमराव एसडीपीओ अफाक अख्तर , हेड क्वार्टर डीएसपी पंकज सिंह, नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा , औद्योगिक थानाध्यक्ष , मुफसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, डुमराव थानाध्यक्ष शम्भू भगत, सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन , सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार, राजपुर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार, धनसोइ थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह,नवानगर
थानाध्यक्ष नन्दू कुमार समेत जिलें के सभी थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments