बक्सर । शनिवार को बक्सर भविष्य निर्माण मिशन एवं यश फाउंडेशन के बैनर तले निःशुल्क मेडिकल जांच कैंप का आयोजन किया गया । बता दें कि सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश मिश्रा के द्वारा लगातार स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में बक्सर होमगार्ड परिसर में जवानों एवं पदाधिकारीयो स्वास्थ्य जांच एवं स्वास्थ्य सलाह दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत होमगार्ड के कमांडेंट विनोद कुमार यादव के स्वास्थ्य जांच से शुरू हुआ। फिर बारी-बारी से जवानों एवं महिला कांस्टेबलों का स्वास्थ्य एवं सलाह दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत होमगार्ड के कमांडेंट विनोद कुमार यादव के स्वास्थ्य जांच से शुरू हुआ। फिर बारी-बारी से जवानों एवं महिला कांस्टेबलों का स्वास्थ्य एवं सलाह दी गई।
डॉ राजेश मिश्रा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान और डॉक्टर में बहुत सारी समानताएं हैं वह हर स्थिति में लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं इसलिए उनका स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ राजेश मिश्रा के द्वार रक्तचाप ,शुगर, हृदय संबंधित रोग एवं महिलाओं से संबंधित सामान्य बीमारियों के बारे मैं जागरूक किया।
स्वास्थ्य शिविर में नेत्र जांच भी किया गया। कार्यक्रम को बक्सर भविष्य निर्माण मिशन की टीम के द्वारा संचालित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में अग्निशामक के सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, समाजसेवी मिथिलेश पांडे, समाजसेवी कृष्ण शर्मा, समाजसेवी धर्मेंद्र पांडे सहित होमगार्ड एवं अग्निशामक पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य शिविर में अग्निशामक के सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, समाजसेवी मिथिलेश पांडे, समाजसेवी कृष्ण शर्मा, समाजसेवी धर्मेंद्र पांडे सहित होमगार्ड एवं अग्निशामक पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments