Ad Code


राज हाई स्कूल के मैदान में शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज



बक्सर । शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का शनिवार को डुमरांव के राज उच्च विद्यालय खेल मैदान में शुभारंभ हुआ जिसके उद्घाटन के दौरान अतिथि राज परिवार के महाराज चन्द्रविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, कनिका सिंह और डॉ आर के सिंह उपस्थित रहे। मैच का उद्घाटन आगत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। पहले दिन मैच युवराज क्रिकेट क्लब यूपी बनाम बिहार एकादश के बीच खेला गया।




युवराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। युवराज क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवरों में सारे विकेट गंवा कर 137 रन बनाए।

युवराज क्लब की ओर से कप्तान अमरेन्द्र तिवारी ने 46 रन बनाए बनाए। बिहार एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौतम यादव ने तीन और पवन एवं कुंदन ने दो दो विकेट चटकाए। 137 रनों का पीछा करने उतरी बिहार एकादश की टीम ने 17 ओवर में महज पांच विकेट गंवा कर ही 140 रन का स्कोर करके मैच को पांच विकेट से जीता लिया। 

बिहार की तरफ से हर्ष राज ने 43 और गौतम यादव ने 31 रन बनाए। युवराज क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण ने तीन और रितेश ने एक विकेट लिया। वही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौतम को प्रदान किया गया। मैच के दौरान डीएसपी अफाक अख्तर, थाना प्रभारी शंभू भगत, संजय तिवारी, नंदजी सिंह, ब्रह्मा ठाकुर, आदि उपस्थित रहे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu