Report- Gulshan Singh Rajput
बक्सर । वर्षों से सड़क के अभाव का दंश झेल रहे
जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत धरौली व सोवां सहित दर्जनों गाँव के लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने ऐतिहासिक सौगात दी है. दरअसल, दर्जनों गांवों को जोड़ने के लिए पैतृक गाँव धरौली धाम से सोवां के बीच तकरीबन ढाई हजार फीट लंबी व 12 फिट चौड़ी पक्की सड़क का निर्माण पैतृक जमीन दान कर अपने निजी कोष से करा अधिवक्ता मनोज सिंह ने न केवल अपने पिता स्व. राजमोहन सिंह के सपने को साकार किया बल्कि, मातृभूमि का कर्ज भी अदा किया है. उनके पिता स्वर्गीय राजमोहन सिंह राजधानी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर रह चुके थे. उन्होंने ही अपने गांव धरौली से सोवा तक आने-जाने के लिए सड़क निर्माण की परिकल्पना की थी.
वही इस नेक काम की सराहना करते लोग थक नही रहे. बता दें कि, बेहद सरल स्वभाव व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी मनोज कुमार सिंह प्रत्येक साल दिसम्बर माह में अपने पिता के जन्मतिथि पर गाँव आते है जहाँ उनकी याद में लगातार सात दिनों तक स्व. राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल अंतरराज्यीय टूर्नामेंट का विराट आयोजन होता है.
जिसे देखने के लिए लगभग 50 हजार से अधिक दर्शकों का भीड़ हर साल उमड़ती है. लेकिन, धरौली धाम तक पहुँचने के लिए लोगों को जर्जर कच्ची सड़क से होकर जाना पड़ता था जिससे काफी परेशानी होती थी. ऐसे में ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय विधायक व सांसद से गुहार लगाई लेकिन, किसी ने सड़क के लिए कोई पहल नहीं की. इस बीच ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए धरौली धाम के लाल मनोज कुमार सिंह ने पिछले साल ही लोगों से यह वादा किया था कि ग्रामीणों को अब किसी से याचना करने की जरूरत नहीं है, मैं खुद यहाँ अपने जमीन को दान कर निजी कोष खर्च कर पक्की सड़क का निर्माण करूंगा.
नतीजा यह हुआ कि आज दर्जनों गांव के ग्रामीणों को पक्की सड़क की सौगात मिल गई. लगभग चार माह तक युद्धस्तर पर चले धरौली-सोवां सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण बनवाने की जिम्मेदारी को कैथी पंचायत के युवा समाजसेवी रणजीत सिंह उर्फ फुडू सिंह ने बखुबी निर्वहन किया.
जिसे देखने के लिए लगभग 50 हजार से अधिक दर्शकों का भीड़ हर साल उमड़ती है. लेकिन, धरौली धाम तक पहुँचने के लिए लोगों को जर्जर कच्ची सड़क से होकर जाना पड़ता था जिससे काफी परेशानी होती थी. ऐसे में ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय विधायक व सांसद से गुहार लगाई लेकिन, किसी ने सड़क के लिए कोई पहल नहीं की. इस बीच ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए धरौली धाम के लाल मनोज कुमार सिंह ने पिछले साल ही लोगों से यह वादा किया था कि ग्रामीणों को अब किसी से याचना करने की जरूरत नहीं है, मैं खुद यहाँ अपने जमीन को दान कर निजी कोष खर्च कर पक्की सड़क का निर्माण करूंगा.
नतीजा यह हुआ कि आज दर्जनों गांव के ग्रामीणों को पक्की सड़क की सौगात मिल गई. लगभग चार माह तक युद्धस्तर पर चले धरौली-सोवां सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण बनवाने की जिम्मेदारी को कैथी पंचायत के युवा समाजसेवी रणजीत सिंह उर्फ फुडू सिंह ने बखुबी निर्वहन किया.
फुडू सिंह की देखरेख में सड़क पर जेसीबी से मिटाई भराई कार्य से लेकर पक्कीकरण कार्य बीते गुरुवार को सम्पन्न हुआ. बता दें कि इसके पूर्व में भी इनके परिवार के द्वारा नजदीकी रेलवे हाल्ट से धरौली धाम तक पहुँचने के लिए सड़क में पैतृक जमीन दान की जा चुकी है. वही सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है.
धरौली निवासी डॉ उदयप्रताप सिंह,दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल सिंह,पृथ्वी पाठक,अनिरुद्ध सिंह,डॉ रमेश सिंह,भरत सिंह,कैप्टन राजेन्द्र सिंह,संजीव कुमार सिंह,जगनारायण सिंह,दिनेश सिंह,विनोद पाठक,गोपाली सिंह,मिथिलेश सिंह,श्रीभगवान यादव,मनोज कुमार यादव,रामनेही राम,राजकुमार राम,शिवजी ठाकुर,शंकर ठाकुर,भानु प्रताप कुशवाहा, सुमेन्द्र कुशवाहा,बाबू लाल महतो के अलावे सोवां गाँव के निवासी डॉ सुधीर सिंह,लाली मास्टर,भरत जी मास्टर,मुकेश कुमार,सतेंद्र कुशवाहा, सन्तोष यादव,विनोद सिंह सहित जिलेभर के लोगों ने अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह एवं उनके परिवार को बधाई दिया.
धरौली निवासी डॉ उदयप्रताप सिंह,दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल सिंह,पृथ्वी पाठक,अनिरुद्ध सिंह,डॉ रमेश सिंह,भरत सिंह,कैप्टन राजेन्द्र सिंह,संजीव कुमार सिंह,जगनारायण सिंह,दिनेश सिंह,विनोद पाठक,गोपाली सिंह,मिथिलेश सिंह,श्रीभगवान यादव,मनोज कुमार यादव,रामनेही राम,राजकुमार राम,शिवजी ठाकुर,शंकर ठाकुर,भानु प्रताप कुशवाहा, सुमेन्द्र कुशवाहा,बाबू लाल महतो के अलावे सोवां गाँव के निवासी डॉ सुधीर सिंह,लाली मास्टर,भरत जी मास्टर,मुकेश कुमार,सतेंद्र कुशवाहा, सन्तोष यादव,विनोद सिंह सहित जिलेभर के लोगों ने अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह एवं उनके परिवार को बधाई दिया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments