बक्सर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा के पिता किसान काग्रेस नेता स्वर्गीय बबन ओझा की 15वीं पुण्यतिथि 16 दिसंबर को पैतृक गांव सिकरौल थाना क्षेत्र के गढहिया गांव में मनाया जाएगा ।
शिक्षक नेता राजेश कुमार शर्मा, छात्र नेता रिंकू यादव, ए आई एस एफ के छात्र नेता बबलू राज, क्षितिज कुमार केसरी, कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा आपकी आवाज के नेता निहाल खान, हसन खान ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम के दौरान 15 दिसंबर को एक दिवसीय अखंड हरिकीर्तन होगा तथा 16 को प्रसाद वितरण तथा स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षक नेता राजेश कुमार शर्मा, छात्र नेता रिंकू यादव, ए आई एस एफ के छात्र नेता बबलू राज, क्षितिज कुमार केसरी, कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा आपकी आवाज के नेता निहाल खान, हसन खान ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम के दौरान 15 दिसंबर को एक दिवसीय अखंड हरिकीर्तन होगा तथा 16 को प्रसाद वितरण तथा स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर 16 दिसंबर को विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है जिसका विषय होगा “बदलते परिप्रेक्ष्य में विचारों की प्रासंगिकता” पर विद्वान गणों द्वारा अपने विचार प्रकट किए जाएंगे जिस पर जिले भर के तमाम बुद्धिजीवी समाजसेवी राजनीतिक एवं गैर – राजनीतिक सभी महानुभावों से आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर हमें अनुग्रहित करें। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने मैं अपना महत्वपूर्ण योगदान दर्ज करें। इसको लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई युवा कांग्रेस सहित कई सामाजिक संगठनों ने बैठक कर उक्त कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार किया है।
आपकी आवाज़ के नेता निहाल खान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से तमाम सामाजिक राजनीतिक साथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया। मौके पर रमेश राम, दिनेश कुमार, हसन खान, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अजय ओझा, आशुतोष त्रिपाठी, हीरालाल, रमेश राम, लालू यादव, गणेश पांडे, सोनू शुक्ला, लखन राम, राजेश राज, सतीश कुमार वर्मा, आलोक त्रिपाठी, सोमेश्वर शर्मा, संतोष गुप्ता सहित दर्जनों साथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार एवं निहार खान ने संयुक्त रूप से किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments