बक्सर । जिला के प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के परिसर में क्रिसमस दिवस के अवसर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डा.एस.सिंह के जीवन पर आधारित लिखीत पत्रिका का विमोचन किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों द्वारा देर शाम तक प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक व रंगा-रंग कार्यक्रम का अतिथियों ने भरपूर आनंद लिया।
मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन व पत्रक का विमोचन डुमरांव राज परिवार के महाराजा चंद्रबिजय सिंह एवं महारानी कनकलता सिंह ने फीता काटकर किया। डुमरांव राज परिवार के महाराजा ने अपने संबोधन के दौरान क्रिसमस दिवस पर मेथोलिक परिवार के सदस्यों सहित उपस्थित जनसमुदाय के प्रति शुभकामना व्यक्त की। उन्होनें डा.एस सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि डा.सिंह एक नेक दिल इंसान थे। पूर्व मंत्री अजीत चैधरी ने कहा कि डा.एस.सिंह पीड़ित मानवता के सच्चे पुजारी थे। पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक ने कहा कि मेथोडिस्ट अस्पताल के विकास में डा.एस.सिंह के योगदान को कभी भी नहीं भूला जा सकता है। पूर्व जिप अध्यक्ष राज रौशन ने कहा कि अपने चिकित्सकीय पेशा के तहत दिवंगत डा.एस सिंह जीवन पर्यंत गरीब व असहाय किश्म के लोगों को मदद करने का काम करते रहे। राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि जब यक्ष्मा रोग अछूत माना जाता था। उस काल खंड में डा.एस.सिंह यक्ष्मा के मरीजों की सेवा भाव से ईलाज करते थे। किसान नेता रणजीत सिंह राणा ने कहा कि डा.एस.सिंह के चेहरे पर मुस्कान उनकी छवि को अलग बना रखा था।
मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन व पत्रक का विमोचन डुमरांव राज परिवार के महाराजा चंद्रबिजय सिंह एवं महारानी कनकलता सिंह ने फीता काटकर किया। डुमरांव राज परिवार के महाराजा ने अपने संबोधन के दौरान क्रिसमस दिवस पर मेथोलिक परिवार के सदस्यों सहित उपस्थित जनसमुदाय के प्रति शुभकामना व्यक्त की। उन्होनें डा.एस सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि डा.सिंह एक नेक दिल इंसान थे। पूर्व मंत्री अजीत चैधरी ने कहा कि डा.एस.सिंह पीड़ित मानवता के सच्चे पुजारी थे। पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक ने कहा कि मेथोडिस्ट अस्पताल के विकास में डा.एस.सिंह के योगदान को कभी भी नहीं भूला जा सकता है। पूर्व जिप अध्यक्ष राज रौशन ने कहा कि अपने चिकित्सकीय पेशा के तहत दिवंगत डा.एस सिंह जीवन पर्यंत गरीब व असहाय किश्म के लोगों को मदद करने का काम करते रहे। राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि जब यक्ष्मा रोग अछूत माना जाता था। उस काल खंड में डा.एस.सिंह यक्ष्मा के मरीजों की सेवा भाव से ईलाज करते थे। किसान नेता रणजीत सिंह राणा ने कहा कि डा.एस.सिंह के चेहरे पर मुस्कान उनकी छवि को अलग बना रखा था।
मौके पर डुमरांव राज परिवार के शिवांग विजय सिंह, समृद्ध विजय सिंह, काकाजी संजय सिंह, डा.सी.एम.सिंह, तुषार सिंह, डुमरांव पीएचसी प्रभारी डा.आर.बी.प्रसाद, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामवकील राय, डा.पी.सी.प्रसाद, डा.पल्लवी, समाजसेवी प्रदीप कुमार जायसवाल, डा.रीतेश चैबे, सीताराम सिंह, प्रो.नवनीत कुमार,पूर्व जिप सदस्य जीतेन्द्र सिंह, जगनारायण सिंह, पीटीआई शिक्षक अजीत कुमार सिंह, के अलावा, अजय प्रताप सिंह, ललन सिंह यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजू राय, पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह, कपिलमुनि सिंह, प्रो.उदय शंकर राय, डा.हरेन्द्र राय, काजी अशफाक अहमद, सीताराम सिंह, योगेन्द्र सिंह, जिप सदस्य सोनू सिंह, अनिल चैधरी, राजकिशोर सिंह, मारकडेय सिंह, प्रदीप धारी, मो.इफतखार एवं संतोष सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सचिव सह अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह,डा.सुनिता सिंह एवं प्रबंधक विजय कुमार सिंह संग मेथोडिस्ट अस्पताल के चिकित्सकों ने किया। मौके पर आयोजित विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गायिका अदिती राज, गायक बाबू बिनोद ने अपने मधुर गीतो को प्रस्तुत किया। मंच पर हीना सिंह, रूपा, मनसा व काजल ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पहले मेथोलिक परिवार के सदस्यों ने सुबह बेला में चर्च के अंदर पहुंच कर प्रभु यीशु की प्रार्थना की और आने वाले नव वर्ष-2025 के मंगलमय को कामना करते हुए क्रिसमस डे की शुरूआत की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments