Report- Gulshan Singh
बक्सर । जिले के डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत धरौली गांव स्थित हनुमंत कुटी धाम के जोगिबिर बाबा खेल मैदान पर आयोजित सात दिवसीय बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का गुरुवार को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया। आपको बता दें कि फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन गुरुवार को सोनपा (बक्सर) बनाम सिवान के टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें सोनपा की टीम ने सिवान की टीम को 1-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वही विजेता सोनपा की टीम को 2 लाख 21 हजार रुपये का चेक व उप विजेता बारे की टीम को एक लाख 51 हजार रुपये का चेक टूर्नामेंट के मुख्य आयोजनकर्ता सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह एवं मुख्य अतिथि सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
इसके पूर्व फाईनल मैच का उद्घाटन सांसद सुधाकर सिंह, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह , जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमा यादव,प्रतिष्ठित व्यवसायी कृष्णा सिंह,ईस्टर्न ग्रेस होटल मालिक हेमंत सिंह एवं अरुण सिंह तथा बक्सर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सह चर्चित शिक्षाविद डा. रमेश सिंह व अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को औपचारिक रूप से शुरू कराया। मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया।
फाइनल मैच को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों व खिलाड़ियों के बीच काफी उत्साह बना था। जैसे ही खेल शुरू हुआ दर्शक शोरगुल और तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते रहे। वहीं टूर्नामेंट में रेफरी संतोष पांडेय, जनार्दन सिंह, मोहमद सलाम, राहुल कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर मुख्य रूप से दिल्ली हाई कोर्ट अधिवक्ता राहुल सिंह, अधिवक्ता नीरज सिंह,सैनिक संघ अध्यक्ष रामनाथ सिंह,रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह, दिल्ली प्रदेश भाजपा पूर्वांचल सेल डॉ पंकज सिंह, सदन सिंह, कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह, सुरेश सिंह, शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह, चिलहरी मुखिया राजु राय,
इस मौके पर मुख्य रूप से दिल्ली हाई कोर्ट अधिवक्ता राहुल सिंह, अधिवक्ता नीरज सिंह,सैनिक संघ अध्यक्ष रामनाथ सिंह,रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह, दिल्ली प्रदेश भाजपा पूर्वांचल सेल डॉ पंकज सिंह, सदन सिंह, कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह, सुरेश सिंह, शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह, चिलहरी मुखिया राजु राय,
उमेश सिंह, धीरन सिंह, गोपाली सिंह, संजीव सिंह, आयोजन कमिटी के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ फुड्डू सिंह, मोनू सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फाईनल मुकाबले के दौरान मैदान में लगभग 50 हजार दर्शकों की भीड़ जुटी थी। जहाँ आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सभी दर्शकों को स्वादिष्ट नाश्ता उपलब्ध कराया गया। वही दर्शक करतल ध्वनियों से स्थानीय खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रहे थे। इस दौरान मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने भी दर्शकों के उत्साह को कम नहीं होने दिया। हालांकि हॉफ टाईम के पहले ही मैच बराबरी का नही रह गया था। क्योंकि, सोनपा की टीम एक गोल दाग चुकी थी।
मुख्य अतिथि सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि फुटबॉल व कुश्ती सदियों से भारत के गांवों के प्रसिद्ध खेल रहे है तथा पहले गांवों की पहचान फुटबॉल व कुश्ती से ही होती थी। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया तथा कहा कि खेल के विकास के लिए वे सदैव तत्परह रहते है।
वही अपने संबोधन में सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाना है। इसके लिए गांव गांव में फुटबॉल की सघन प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बक्सर के खिलाड़ियों में फुटबॉल की प्रतिभाएं कूट कूट कर भरी है। जरूरत है उसे तराशने व सही मंच मुहैया कराने की। श्री सिंह ने कहा कि जिला फुटबॉल संघ भी युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध करा रहा है। हालांकि वे चाहते हैं कि गाँव के महिला खिलाड़ी भी आगे बढ़े इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments