बक्सर । पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर राजपुर थाना पुलिस लगातार अपराध के रोकथाम एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दी है। इस कड़ी में बुधवार को थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिका गांव में गम्भीर मामले में फरार चल रहे चार अभियुक्तों के घर पर डंका बजा कर इस्तेहार चिपकाया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि कैमूर मोहनिया के फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट माननीय न्यायमूर्ति हिमांशु भार्गव के न्यायलय से निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपी के घर पर बुधवार को पहुंच कर दरवाजे पर चिपकाया गया । थानाध्यक्ष ने कहा कि अभियुक्तों में शामिल सर्वजीत यादव, पिता- पृथ्वीराज सिंह, कन्हैया यादव, पिता -पृथ्वीराज सिंह, इंद्रजीत यादव, पिता -पृथ्वीराज सिंह, पृथ्वीराज सिंह, पिता- स्वर्गीय काशीनाथ सिंह है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे है। ऐसे में न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया। यदि अगले कुछ दिनों में ये सभी अभियुक्त थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments