बक्सर । बुधवार को डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में भूमिविवाद सहित अन्य मामलों को लेकर बैठक हुई। बैठक में शामिल अनुमंडल के सभी सीओ व थानाध्यक्षों को नीलामपत्र और प्रमादी मिलरों के खिलाफ जारी वारंट में गिरफ्तारी का आदेश दिया है। एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने वाले सीओ व थानाध्यक्ष कार्रवाई मार झेलने को तैयार रहेगे।
भूमिविवाद की समीक्षा बैठक के दौरान एसडीओ ने पाया कि गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी नीलामपत्र वाद व प्रमादी मिलरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है। एसडीओ ने कहा कि दो से पांच लाख वाला कुल 1500 मामला भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में चल रहा है। वहीं उनके न्यायालय में पांच से दस लाख का कुल 250 मामला चल रहा है।एसडीओ ने कहा कि नीलामपत्रवाद व प्रमादी मिलरों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। ऐसे लोग न तो पैसा जमा कर रहे है और न ही वारंट पर कार्रवाई हो रही है। जो प्रशासनिक दृष्टिकोण से सही नहीं है।एसडीएम ने अविलंब ऐसे लंबित मामलों में गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है।
समीक्षा के दौरान एसडीओ ने पाया कि डुमरांव के गोला रोड,सिमरी और.ब्रह्मपुर सहित अन्य इलाकों में दिनों दिन अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। अतिक्रमण बढ़ने के साथ सडकें संकीर्ण होती जा रही है।साथ ही आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।इस दौरान पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के दौरान एसडीओ ने पाया कि ब्रह्मपुर प्रखंड में 2,सिमरी में 5,और चक्की प्रखंड में एक पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है। एसडीओ ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। भूमिविवाद के मामलों का सुनवाई के बाद निराकरण का निर्देश दिया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments