बक्सर । राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक पर बांग्लादेश में हिंदुओं, सिक्खों, जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता इस्कान के पूर्व प्राचार्य सिद्धनाथ मिश्र तथा संचालन चंदन प्रकाश ने किया।
धरना के माध्यम से पांच सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा गया। राष्ट्रपति को सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं, सिक्खों, जैन तथा बौद्ध धर्म के लोगों पर हो रहे अत्याचार को रोकने एवं इस्कान के स्वामी चिन्मय प्रकाश को रिहा करने की मांग की गई। धरना में मौजूद लोगों ने बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
घरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज बांग्लादेश की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। वहां के इस्लामिक कट्टरपंथियों के द्वारा हिन्दुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले, लूट, हत्या, आगजनी तथा महिलाओं पर अमानुषिक अत्याचार किए जा रहें हैं। धरना के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर मनोहर प्रभु, रामकुमार सिंह, अमित पांडेय, सिद्धनाथ मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश सिन्हा, प्रदीप दूबे, हिमांशु चतुर्वेदी, चंदन प्रकाश, मनोज पांडे, अविनाश पांडे, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments