Ad Code


फुलिमिश्र के डेरा इलाके में तेजी से हो रहे गंगा कटाव से दहशत में ग्रामीण,डुमरांव एसडीएम ने स्थिति का लिया जायजा- buxar-bihar



बक्सर । सिमरी प्रखंड के फुलीमिश्र के डेरा गांव के समीप गंगा नदी में हो रहे कटाव का मंगलवार को एसडीओ राकेश कुमार व अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने जायजा लिया. 



इसके बाद एसडीओ व अंचलाधिकारी ने फुली मिश्र के डेरा तटबंध पर पहुंच कर कटाव का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने पूर्व में किए गये कटाव रोधी कार्य का भी अवलोकन किया.

गंगा नदी का मुख्य धारा तटबंध की दिशा में हो जाने की वजह से गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों का रैयती जमीन कट कर गंगा नदी में समाहित होते जा रही है. रैयती जमीनों को कट कर गंगा मे विलीन होने की वजह से इलाकाई किसान काफी चिंतित है. बताते चले कि फुलीमिश्र के डेरा के समीप गंगा नदी में कटाव लगातार जारी रहने की वजह से निकटवर्ती गांवों पर खतरा मंडरा रहा है. 


एसडीओ राकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कटाव को लेकर प्रशासन गंभीर है. तत्काल जल संसाधन विभाग को कटाव रोधी कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. बहुत जल्द कटाव रोधी कार्य शुरू कराया जायेगा. अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने कहा कि गंगा नदी में हो रहे कटाव गंभीर मामला है. तत्काल रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों एवं संबंधित विभाग को प्रेषित किया जायेगा. उन्होंने वस्तुस्थिति से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने की बाते कही.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu