बक्सर । शहर के यातायात थाना में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही मीरा देवी ने अपने मकान मालिक की दो बेटियों पर कमरे से सोने के जेवरात समेत 50 हजार रुपये चोरी व जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने एवं धमकी देने का आरोप लगाया है।
इस मामले में महिला सिपाही के आवेदन पर मकान मालिक की दोनों पुत्रियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी करते हुए पुलिस मामले की जांच में लगी है। आवेदिका के अनुसार घटना 25 नवम्बर की ही है जब उन्होंने कमरे में रखा ट्राली बैग उतारा तो चेन कटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर रखे सामान और पैसों की जांच करने पर पता चला कि बैग में रखे 50 हजार रुपये नगद समेत सोने-चांदी के कई जेवरात गायब हैं।
पीड़िता का कहना है कि जब उन्होंने इस संबंध में मकान मालिक की दोनों पुत्रियों राजकुमारी देवी और किरन देवी से पूछा कि आप दोनों ही कमरे में आती जाती हैं और आप दोनों ने ही बैग में जेवर और पैसे रखते देखा है, तो दोनों आग बबूला होकर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पुत्र का अपहरण कराने और जान से मारने की धमकी देने लगी। पीड़िता के अनुसार उसने घटना के समय ही इसकी सूचना नगर पुलिस को दी थी पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद उसने सदर एसडीपीओ से भी शिकायत की तब उसके आवेदन पर प्राथमिकी की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष रमन रावत ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी करते हुए घटना की जांच की जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments