बक्सर । यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पटना- बक्सर एनएच 922 पर अपना लेन छोड़कर चलने वाले चार चक्का वाहनों के खिलाफ औद्योगिक पुलिस ने अभियान चलाया है। अभियान के तहत गलत लेन में चलने वाले वाहनों को पकड़कर उनपर भारी जुर्माना किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार की सुबह 25 वाहनों पर 90 हजार रुपया जुर्माना किया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को अल सुबह तीन बजे से 10 बजे सुबह तक गलत लेन में भारी वाहन तथा कार आदि चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान सिर्फ वैसे ही वाहनों को पकड़ा गया, जो अपनी लेन छोड़कर गलत लेन से जा रहे थे। इस क्रम में 25 वाहनों से 90 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसे गलत लेन में चलने के कारण ही होते हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments