Ad Code


पारिवारिक कलह में पत्नी को रॉड से मार पति ने उतारा मौत के घाट,जांच में पहुँचे पुलिस अधीक्षक



बक्सर । सोमवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आइटीआइ मैदान के पास पति-पत्नी के बीच का विवाद ऐसा गहराया कि पति ने राड से पत्नी के सिर पर वार कर दिया। सिर में लगी चोट से गंभीर रूप से जख्मी पत्नी को आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस मामले में घटना के आरोपित पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में लगी है। वही घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य भी मौके पर पहुँच मामले की जांच की। इस दौरान साथ में सदर एसडीपीओ व नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे। 


मिली जानकारी के अनुसार आइटीआइ मैदान के पास निवासी राहुल गुप्ता का रविवार की रात अपनी पत्नी रीमा देवी (उम्र 35 वर्ष) का अपने पति से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी बीच पति ने पास पड़े राड उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारी। सिर पर राड का जोरदार प्रहार होते ही लहुलुहान पत्नी अचेत होकर गिर गई। आनन-फानन में बुरी तरह जख्मी महिला को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में सोमवार को मौत हो गई। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए घरवालों से पूछताछ के बाद पति को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में जानकारी देते अपर थानाध्यक्ष रमन रावत ने बताया कि अभी इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों को सौंप दिया गया है। शायद अंतिम संस्कार करने के बाद घरवालों द्वारा इस मामले में प्राथमिकी कराई जाएगी। वैसे सूचना मिलते ही आरोपित पति को हिरासत में लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu