बक्सर । सोनवर्षा ओपी के कड़सर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने रोहतास के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर दावथ और सोनवर्षा में लूट के मामले दर्ज हैं।
इस सम्बंध में सोनवर्षा ओपी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डुमरांव डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि बिहार एसटीएफ और रोहतास जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी उमाकांत दूबे के कड़सर में छिपे होने की जानकारी मिली।
गुप्त सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। डीएसपी ने बताया कि कड़सर गांव निवासी हरेन्द्र दूबे के पुत्र को उमाकांत दूबे को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर दावथ में लूट का एक मामला दर्ज है। जबकि, सोनवर्षा में दो अन्य मामले दर्ज हैं। टीम में डीएसपी के अलावा सोनवर्षा प्रभारी नवीन कुमार, जमादार धर्मेन्द्र कुमार के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments