Ad Code


सन 1990 से लगातार पैक्स अध्यक्ष बनते आ रहे सत्यदेव ओझा पर मसहिंयां की जनता ने फिर से जताया भरोसा,पहनाया जीत का माला- buxar-bihar

 


बक्सर । चौगाई प्रखंड के मसहिंयां पंचायत पैक्स चुनाव में फिर से सत्यदेव ओझा को किसान मतदाताओं ने विजेता बना कर अध्यक्ष बनाया है। बता दें कि सन 1990 से लगातार पैक्स अध्यक्ष बनते आ रहे सत्यदेव ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार को 139 मतों के अंतर से हराया। वही जीत की खुशी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के समर्थकों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया। वही चुनाव जीतने के बाद सत्यदेव ओझा ने जनता का आभार जताया और कहा कि किसानों के हित में वे आजीवन कार्य करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने वादा किया कि सरकार की लाभकारी योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने में अपनी अहम योगदान दूंगा।


मालूम हो कि प्रथम चरण में हुए पैक्स चुनाव को लेकर चौगाई प्रखंड के चार पैक्सों के लिए मतों की गिनती मुरार हाई स्कूल के प्रांगण में कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराई गई। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होते ही जनता का मिजाज सामने आने लगा।

सबसे पहले निर्विरोध निर्वाचित हुाए नचाप पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सूरज प्रताप सिंह को निर्वाची पदाधिकारी संजु कुमारी के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। मतों की गिनती के बाद पहला परिणाम खेवली पंचायत का आया, जिसमें एक बार फिर कुंजबिहारी सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश कुमार सिंह को कल 48 मतों के अंतर से पराजित कर चुनाव जीत लिया। 


इसके बाद दूसरा परिणाम चौगाईं प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति का आया, इसमें नरेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र सिंह को 149 मतों के अंतर से पराजित कर एक बार फिर पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीत गए।

तीसरा परिणाम मसहिंयां पैक्स का आया, जिसमें वर्ष 1990 से लगातार पैक्स अध्यक्ष रहते आ रहे सत्यदेव ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार को 139 मतों के अंतर से हराया। यहां पूर्व में दो बार मुखिया रह चुके विनोद कुमार ओझा भी किस्मत आ रहे थे, जो कल 282 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे। सबसे अंत में मुरार पैक्स के मतों की गिनती शुरू हुई, जिसमें लगातार चौथी बार बसंत यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार सिंह को 265 मतों के अंतर से हराकर एक बार फिर पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीत गए। 





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu