बक्सर । जनता दल यूनाइटेड ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का संगठन विस्तार करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ विभिन्न पदों पर बक्सर के कार्यकर्ताओं को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी है।
शुक्रवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने लिस्ट जारी करते हुए जिले के डुमरांव निवासी जाने माने चिकित्सक डॉ रशीद हाशमी को दुसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप है। वही मो दिलकश अहमद खां प्रदेश महासचिव और मो. सिराज को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का विश्वास और मेरे कामो ने मुझे फिर से इस तरह की जिम्मेदारी सौंप है। बखूबी मै इसका निर्वहन करता रहूंगा और पार्टी की सेवा में लगा रहूंगा।
डॉ रशीद हाशमी को दुसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रेस यूनियन के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के प्रति समर्पण एवं निस्वार्थ भाव से कर्तव्यों का निर्वहन करने को लेकर डॉ हाशमी पर जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने दूसरी बार भरोसा जताया है। बधाई देने वालो में अफजल हाशमी, सोहराब कुरैशी, मुन्ना ठाकुर ,इस्लाम अंसारी सहित कई समाजसेवी व नेता शामिल है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments