बक्सर । जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के तेज पांडेपुर गांव में कथित हेरोइन व कट्टा के साथ कारतूस बरामदगी के मामले में शिक्षक दंपती पर की गई एफआईआर और मासूम बच्चों के साथ महिला को जेल भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। डीआईजी एनसी झा के निर्देश के बाद गुरुवार की देर शाम मुख्यालय डीएसपी पंकज सिंह ने गांव पा पहुंचे जहां पूरी घटना की गहन जांच की। ग्रामीणों ने मुख्यालय डीएसपी से शिक्षक दंपती को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। डीएसपी ने निष्पक्ष जांच कर न्याय का भरोसा दिया। जांच के दौरान मुख्यालय डीएसपी पंकज सिंह ने घटनास्थल के चारों तरफ गहन निरीक्षण कर वीडियो भी बनाया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अधिवक्ता प्रभाकर पांडेय, रामेश्वर पांडे, हरि यादव, गोलू दुबे, सहित कई अन्य ग्रामीणों ने मुख्यालय डीएसपी को बताया कि साजिश के तहत एक स्कूल संचालक की मिलीभगत से पुलिस द्वारा शिक्षक दंपती को इस मामले में फंसाया गया है। जिसका खामियाजा एक माह से मासूम बच्चे के साथ महिला जेल के भीतर भुगत रही है। ग्रामीणों ने छापेमारी के दौरान बनाए गए वीडियो सहित कई अन्य साक्ष्य भी मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत
किया।
ग्रामीणों ने बताया कि साजिश में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी है। निष्पक्ष जांच में यह सामने भी आ सकता है। बता दें कि 22 अक्टूबर को पुलिस द्वारा तेज पांडेपुर में एक निजी विद्यालय के शिक्षक के यहां छापेमारी कर हेरोइन के साथ एक कट्टा व कुछ कारतूस बरामद किया गया था। उस मामले में शिक्षक की पत्नी नेहा दुबे को उनके मासूम बच्चे के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था।
ग्रामीणों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इससे पहले डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने गांव पहुंच की जांच की थी। लेकिन ग्रामीण उनकी जांच से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे थे। उनका कहना था कि अबतक की जांच में पारदर्शिता का घोर अभाव है। पुलिसिया जांच व कार्यशैली पर कई सवाल खड़ा करते हुए ग्रामीणों ने डीआईजी के यहां आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसी के आलोक में मुख्यालय डीएसपी द्वारा गांव पहुंचकर पूरे मामले की जांच की गई।
बता दें कि इसके पूर्व दीपावली के समय भाजपा नेता विजय मिश्रा अपने कई राजीनीतिक सहयोगियों के साथ आरोपी शिक्षक दम्पति के घर पहुँच कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए आश्वासन दिया था जिसके बाद सरकार व प्रशासन भी हरकत में आई और नतीजा यह है कि आज एक माह बाद शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद झा ने मुख्यालय डीएसपी को जांच का निर्देश दिया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments