बक्सर । कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र सोवां गांव में दो पक्ष के लोगों आपस भिड़ गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। स्थानीय थाना में एक दूसरे पक्ष के खिलाफ दोनों ओर से नामजद प्राथमिकी कराई गई है।
एक पक्ष की महिला द्वारा आरोप लगया गया है कि बुधवार को उनकी बेटी बगीचे में गई थी, तो देखी कि कुछ लोग उनके पेड़ को काट रहे हैं। इसका विरोध करने पर उनकी बेटी और पति के अलावा उनकी और भी पिटाई आरोपितों ने कर दी। जख्मी महिला के बयान पर स्थानीय थाना में राजू राम, जवाहर राम, मुन्ना राम सहित कुल 30 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की गई है।
वही दूसरे पक्ष के राम देव राम ने आरोप लगाया है कि वह अपने खेत की पटवन कर रहे थे, तभी अचानक कुछ लोग आ धमके और उनके साथ लाठी-डंडे तथा लोहे की राड से मारपीट की। उनके बयान पर स्थानीय थाना में विनोद राम उर्फ धनु लाल राम, मिठू राम सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments