Ad Code


सावधान! अपनी बाइक की सुरक्षा स्वयं करें, शहर में दो दिनों के भीतर आधा दर्जन बाइक गायब


बक्सर । शहर में बाइक चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। महज दो दिनों के भीतर शहर से पांच बाइकें चुरा ली गई। पांचों बाइकों के मालिकों ने टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

नावानगर थाना के उसरा गांव निवासी रवींद्र बारी के मुताबिक बीते मंगलवार कचहरी गेट के पास बाइक चुरा ली गई। वहीं मुफस्सिल थाना के पंडितपुर गांव का युवक सोनू कुमार बीते मंगलवार को सदर अस्पताल आया था। 











उसकी बाइक वहीं से चुरा ली गई। बीते मंगलवार को ही टोली निवासी आदित्य वर्मा की बाइक कोईरपुरवा से चुरा ली गई। इसी दिन मुफस्सिल थाना के भभुअर निवासी सुशील यादव की बाइक चुरा ली गई। मुफस्सिल थाना के जासो रोड का रहने वाला युवक पंकज कुमार बीते बुधवार को काम से पावर हाउस गया था।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu