Ad Code


दिवंगत चिकित्सक डॉ. बालेश्वर सिंह को साबित खिदमत फाउंडेशन सहित कई संगठनों ने दी श्रद्धांजलि- buxar-bihar



बक्सर । डुमरांव के प्रसिद्ध चिकित्सक और रेडक्रॉस की डुमरांव उप शाखा के सचिव डॉ. बालेश्वर सिंह का बुधवार को पटना में मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण निधन हो गया. उनके निधन की खबर से डुमरांव सहित पूरे बक्सर में शोक की लहर दौड़ गई. विभिन्न सामाजिक हस्तियों व संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी स्मृति में बक्सर स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा की अध्यक्षता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने की.


डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि डॉ. बालेश्वर सिंह न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि एक बेहतरीन इंसान और मरीजों के सच्चे हितैषी भी थे. उन्होंने कहा, "डॉक्टर साहब का स्नेह और मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहा. उनका योगदान समाज और चिकित्सा के क्षेत्र में अविस्मरणीय है. ऊपर वाले से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे. हमने एक नगीना खो दिया है."

श्रद्धांजलि सभा में डॉ. बालेश्वर सिंह के सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया गया. वही रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी ने कहा कि डॉ. बालेश्वर का जीवन समाज सेवा और मानवता को समर्पित था.


डॉ. बालेश्वर सिंह ने अपने जीवन के कई दशक सामाजिक और चिकित्सकीय सेवाओं को समर्पित किए. उनके इलाज से अनगिनत मरीजों को राहत मिली. हालांकि, अंततः मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका देहांत हो गया, लेकिन वे अपनी सेवाओं और योगदान के कारण सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.

श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय नागरिकों के अलावा कई सामाजिक न्याय के साथी और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी शामिल हुए. सभा में मीरा देवी, नीतू, रोहित सूर्य, उर्मिला, अंकित, राधा रमन, डॉक्टर दिलशाद, डॉक्टर मनीष आदित्य और इम्तियाज समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. सभी ने डॉ. बालेश्वर सिंह के योगदान को नमन करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu