Ad Code


जिले में 55 वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव का हुआ शुभारंभ- buxar-sitaram



बक्सर । पूज्य संत श्री खाकी बाबा सरकार की पुण्य समिति में आयोजित होने वाला 55 वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव आज से प्रारंभ हो गया नया बाजार स्थित श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में वैदिक मंत्रोचार के साथ व्यास पीठ के पूजन के साथ मा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पूज्य जगतगुरु श्री विद्या भास्कर जी महाराज की पावन उपस्थिति में बसांव पीठाधीश्वर पूज्य श्री अच्युत प्रप्पन्नाचार्य जी महाराज एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत पूज्य श्री राजाराम शरण जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ श्री व्यासपीठ का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।



इससे पूर्व आज प्रातः काल से ही आश्रम में विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो गए। प्रातः काल से ही श्री रामचरित्र मानस जी का नवाहन परायण पाठ के साथ-साथ दामों की संकीर्तन मंडली के द्वारा नवदिवसीय अखंड श्री हरि नाम संकीर्तन अष्टयाम प्रारंभ हुआ। रिसोर्सेस फॉर अयोध्या के जनक दुलारी शरण जी महाराज शाहिद बड़ी संख्या में संत भक्त उपस्थित थे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu