बक्सर । चौसा नगर पंचायत स्थित चौसा रेलवे स्टेशन रोड की मरम्मत करने के लिए विगत 17 नवम्बर से शुरू अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 13वें दिन भी जारी रहा।
बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर बजरंग मोड़ के पास समाजसेवी विकास राज की अध्यक्षता में दिए जा रहे धरना में वक्ताओं ने कहा कि चौसा स्टेशन रोड पिछले कुछ सालों से मरम्मत के अभाव में बुरी तरह से जर्जर होकर जगह-जगह गले में तब्दील हो चुका है। जिससे इस मार्ग से पैदल आने-जाने वाले राहगीरों के अलावा विभिन्न वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सड़क पर उभरे गड्डों की वजह से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। विकास राज ने कहा कि जब तक सड़क पर उभरे हुए गड्डों की मरम्मत कर सड़क के किनारे नाली बनाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा पहल शुरू नहीं की जाएगी, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
शुक्रवार को धरना में राकेश उपाध्याय, पिंटू दुबे, राजेन्द्र वर्मा, अजित कुमार, परवेज अंसारी, सेराज अंसारी, अजय साह, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, कृष्ण दत्त मिश्र उर्फ काजू मिश्रा, रामबाबू कुमार, विक्की प्रजापति, छोटेलाल चौधरी, अशोक सिंह, अंजू कुमारी, शैलेश कुशवाहा, महेंद्र पाण्डे, असोक सिंह, व अन्य नगरपंचायत क्षेत्र चौसा वार्ड जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनके अलावा सुजीत कुशवाहा, विशाल कुमार, कृष्णा गुप्ता, रामबाबू, लालू, चन्दन कुमार कन्हैया मालाकार, ठाकुर कानू, जयप्रकाश गुप्ता, रामलाल गुप्ता, रविसंकर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments