बक्सर । नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में दीपावली के पूर्व आपसी रंजिश में दरवाजे पर चढ़कर अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों ने पुलिस की दबिश से कोर्ट में सरेंडर करना शुरू कर दिया है। अखिलेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुनील तिवारी ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
तीन दिन पूर्व पुलिस ने कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अनिल तिवारी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया था।
नावानगर थानाध्यक्ष डॉ. नन्दू कुमार ने बताया कि सभी आरोपी फरार थे। अनिल तिवारी की गिरफ्तारी व पुलिस दबिश के कारण मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बीते 30 अक्टूबर को केसठ गांव के अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक से लगातार न्याय की गुहार लगाई जा रही थी इसके आलोक में एसपी के निर्देश पर नावानगर थानाध्यक्ष ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ा दी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments