बक्सर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य का पुतला दहन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अभिषेक गुप्ता और संचालन विवेक पांडेय ने किया। मौके पर उपस्थित अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि यु.जी. सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट महाविद्यालय के लगभग 75 प्रतिशत बच्चो का पेंडिंग है और जो छात्र बाहरी परीक्षा में 60 -65 प्रतिशत लाता है और आंतरिक परीक्षा में एक नंबर और 2 नंबर से फेल हो जाता है यह गंभीर विषय है और कही न कही महाविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
वहीं जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन की सुस्त रवैया कही-न-कही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है वही महाविद्यालय के हर कक्षा में डिजिटल बोर्ड का मांग किया गया था लेकिन महाविद्यालय प्रशासन उस मांग पर भी एकदम सुस्त नजर आ रही है। नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की लंबे समय से मांग है कि महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय का नाम विश्वामित्र मुनि के नाम पर है लेकिन आज तक महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा मूर्ति नही लग सका। इंडोर गेम की सुविधा के लिए कोई कार्रवाई नही हो रही अगर सात दिनो के अंदर मांगे पूरी नहीं हुई तो परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेह महाविद्यालय प्राचार्य की होगी।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन विराज सिंह नें किया। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राहुल कुमार, सत्यम कुमार,आदित्य सिंह,आदित्य गुप्ता, अमरेन्द्र मिश्रा, विशाल कुमार, आशीष ओझा, नंदन कुमार, पीयूष यादव, दीपक कुमार, अंकित कुमार, सदानंद पाण्डेय सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित हुए।
0 Comments