बक्सर । नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शो रूम में धनतेरस के लिए ज्वेलरी की प्री-बुकिंग सोमवार से आरम्भ हो गया है। जिसको लेकर सोमवार से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रह रही है ग्राहक धनतेरस के लिए अपने क्षमता के अनुसार बुकिंग करवा रहे है। और अपना सोने का भाव सुरक्षित कर रहे है।
अब तक की सबसे बड़ी पेशकश के साथ, तनिष्क ने अपने ग्राहकों के लिए प्री बुकिंग और सोने के भाव को सुरक्षित करने की पेशकश शुरू की है, जहाँ कोई भी आभूषण के मूल्य का 50% भुगतान कर सोने का भाव फ्रिज कर सकता है।
इस पेशकश के साथ, ग्राहक धनतेरस में होने वाली भीड़ से भी बच सकते हैं। तनिष्क (बक्सर ) से खरीदारी कर सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए के छूट के अलावा मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 25% तक की छूट का फायदा ले सकते है। इसके अलावा, किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए अपने पुराने सोने पर 100 % तक एक्सचेंज वैल्यू का भी फायदा उठा सकते हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments