बक्सर । रविवार को डुमराँव स्थित एक निजी स्कूल परिसर में आइईएसएम(भूतपूर्व सैनिक संगठन) की अनुमंडल इकाई की बैठक हुई। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष सह शाहाबाद हेल्थ केयर के अध्यक्ष डा. पीके पांडेय ने कहा कि संगठन के विस्तार की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को गांव-गांव तक चलाया जाएगा।
इस मौके पर आरबी ओझा, ददन मरन सिंह, सुरेंद्र सिंह, जैनेंद्र सिंह, गजेंद्र अने तिवारी, कमलेश सिंह, कैप्टन आ आरसी पाल, सत्यानंद पांडेय, आ सूबेदार आरएन मिश्रा, हरेंद्र मिश्रा, यथ सूबेदार बलिराम मिश्रा, भरत मिश्रा, अवधेश प्रसाद सिंह, अरविंद पांडेय, रान एलबी राय व सतीश सिंह सहित ल अन्य रिटायर्ड सैनिक उपस्थित रहे। इधर चौगाईं में भी सेवानिवृत सैनिक संघ की प्रखंड स्तरीय इकाई प की बैठक हुई, जिसमें काफी संख्या क में लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments