Ad Code


डुमराँव में आईइएसएम के अनुमंडल इकाई की बैठक सम्पन्न,संघ के चेयरमैन बने अजय पान्डेय तो अध्यक्ष कमलेश्वर राय



बक्सर । रविवार को डुमराँव स्थित एक निजी स्कूल परिसर में आइईएसएम(भूतपूर्व सैनिक संगठन) की अनुमंडल इकाई की बैठक हुई। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष सह शाहाबाद हेल्थ केयर के अध्यक्ष डा. पीके पांडेय ने कहा कि संगठन के विस्तार की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को गांव-गांव तक चलाया जाएगा। 


संघ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने पेंशन संबंधित सारी जानकारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने पुलिस द्वारा की जा रही सैनिकों के साथ बर्बरता पर जोर देते हुए कहा कि जिले में सैनिकों के साथ अगर किसी भी तरह की बर्बरता की गई,तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डुमरांव के चेयरमैन सूबेदार अजय पांडेय और अध्यक्ष कमलेश्वर राय के अलावे चयनित संघ के पदाधिकारियों ने सभी सेवानिवृत सैनिकों को सम्मानित किया गया। 




इस मौके पर आरबी ओझा, ददन मरन सिंह, सुरेंद्र सिंह, जैनेंद्र सिंह, गजेंद्र अने तिवारी, कमलेश सिंह, कैप्टन आ आरसी पाल, सत्यानंद पांडेय, आ सूबेदार आरएन मिश्रा, हरेंद्र मिश्रा, यथ सूबेदार बलिराम मिश्रा, भरत मिश्रा, अवधेश प्रसाद सिंह, अरविंद पांडेय, रान एलबी राय व सतीश सिंह सहित ल अन्य रिटायर्ड सैनिक उपस्थित रहे। इधर चौगाईं में भी सेवानिवृत सैनिक संघ की प्रखंड स्तरीय इकाई प की बैठक हुई, जिसमें काफी संख्या क में लोग मौजूद रहे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu