बक्सर । जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव में सोमवार शाम को 19 वर्षीय नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान लक्ष्मीना देवी उर्फ चुलबुली देवी के रूप में हुई, जिनकी शादी संतोष चौधरी से हुई थी। इस घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं। ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया है, जबकि मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, परंतु पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष तीन लाख रुपये के दहेज की मांग कर रहा था और उनकी बेटी को इस मांग को पूरा करने के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने दावा किया कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
मां ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। सिमरी पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल ससुराल पक्ष के फरार होने से मामले की गहराई से जांच करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन जल्द ही संबंधितों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments