बक्सर । जिले के चर्चित राजद छात्र नेता तुषार विजेता को एक बार फिर से पार्टी का क्रियाशील सदस्य बनाया गया है यानी कि पांच महीने बाद तुसार की वापसी पुनः पार्टी में हो चुकी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दरम्यान 3 जून को छात्र राजद के सक्रिय सदस्य तुसार विजेता को जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह के अनुशंसा पर 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था.
लेकिन, मंगलवार को राजधानी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के द्वारा तुसार विजेता को पुनः सदस्यता ग्रहण कराते हुए राजद का क्रियाशील सदस्य बनाया गया. वही पार्टी में वापसी होने पर तुसार के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तुषार को बधाइयां मिल रही है. ऐसे में छात्र नेता तुसार विजेता ने इसके लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments