Ad Code


शाहाबादी के साथ लोगों ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश


बक्सर । जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने आज 10 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर अपने पैतृक गांव बक्सर जिले की चौगाई गांव में जनशक्ति के साथियों के साथ मिलकर आम का दो पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिए। श्री शाहाबादी ने कहा कि आज हरे पेड़ों की लगातार हो रही कटाई से धरती प्रभावित हो रही है, जलवायु परिवर्तन हो रहा है, बिना मौसम का गर्मी, सर्दी व बरसात हो रही हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी पेड़ लगाकर धरती को बचाए और अच्छे वातावरण में सांस ले। 


श्री शाहाबादी ने कहा कि इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें भी प्रयासरत हैं, हम सभी को इसमें सहयोग करने की जरूरत हैं। मैं अपने बाकी जीवन में 101095 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया हूं। जो आम आदमी, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा। उन्हें सभी से अपील की कि आप सभी भी एक पेड़ जरूर लगाएं। उक्त अवसर पर मनोज सिंह बिहारी, नंदलाल पंडित, राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह, राजू प्रसाद, अनिल महतो, राकेश गौतम, दरोगा प्रसाद, गोपाल प्रसाद मौजूद रहें।














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu