डुमरांव । नया भोजपुर के गजरावा में बिहार सरकार की जमीन को लेकर दो पक्षों के लोग अपना-अपना दावां ठोक रहे है।कुछ लोग जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण भी करा लिया है।तनाव गहराने पर अंचल और पुलिस प्रशासन एक्शन में आई। बुधवार को नया भोजपुर थाना में दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले की सुनवाई हुई।
अवैध कब्जे को लेकर नया भोजपुर थाना में एक पक्ष के मोतीराजा,मतुल्ला खां,शमशाद खां और दूसरे पक्ष के अहमद अली व अकबर खां की मौजूदगी सुनवाई शुरु हुई। सीओ शमन प्रकाश और थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दोनों पक्षों की बात सुनी।सुनवाई के दौरान कोई पक्ष ऐसा कोई कागजात नहीं दिखा सका। जिससे यह साबित हो सके कि यह जमीन उनकी है।जमीन के खतियान में अवैध कब्जा दर्ज है।सुनवाई के बाद सीओ ने राजस्व कर्मचारी और सरकारी अमीन को मापी कर संयुक्तरूप से रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया है। सीओ ने बताया कि जमीन की मापी और संयुक्त रिपोर्ट के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। सीओ ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद वरीय अधिकारी से दिशा निर्देश लेकर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शांति व्यवस्था भंग होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments