Ad Code


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर भ्रमण के साथ मनाया 99वां स्थापना दिवस- buxar-bihar-tuesday




बक्सर । मंगलवार को नवरात्रि षष्ठी तिथि को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना के 99वां वर्ष बड़े धूम धाम से मनाया, जिस अवसर पर स्वयंसेवक घोष के ताल पर शहर के विभिन्न सड़को पर कदमताल करते हुए पथ संचलन किए। संचलन एमवी कॉलेज के मैदान से प्रारंभ होकर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, आईटीआई मैदान होते हुए पुनः नौलखा मंदिर होते हुए पुनः एमवी कॉलेज के मैदान में संपन्न हुआ।




तत्पश्चात शस्त्र पूजन कार्यक्रम ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र पाठक, प्रधानाचार्य एमवी कॉलेज, नगर संघचालक ओमप्रकाश वर्मा एवं मुख्य वक्ता  राजन पाण्डेय, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा के समक्ष शस्त्रों का विधिवत पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजन पाण्डेय ने आज के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव और संघ का स्थापना दिवस भी है। आज 99 वर्ष से   संघ ने नित्य सिद्ध शक्ति के रूप में शाखा रूपी तंत्र में कार्यकर्ता निर्माण की अनवरत परंपरा कायम रखी है। कहा गया है कि कलियुग में संगठन में ही शक्ति है और संघ इस शक्ति का उपयोग समाज की भलाई एवं रक्षा के लिए करता है। शुद्ध सात्विक प्रेम ही अपने कार्य का आधार है।





कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद प्रांत कार्यवाह, अविनाश कुमार, आलोक देश पाण्डेय, अभिजीत कुमार, प्रिंस बजरंगी, अनिल श्रीवास्तव, गौरव कुमार, राहुल रंजन, निशांत कुमार, राजकमल, ईश्वर चंद्र केसरी, कन्हैया पाठक, डॉ० रमेश राय, सोनू वर्मा, हीरालाल वर्मा, अवनींद्र कुमार, दिनेश उपाध्याय, संजय ओझा, उदय कुमार, डॉ० प्रियरंजन चौबे समेत सैकड़ों स्वयंसेवक व नागरिक मौजूद रहे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu