बक्सर । इटाढी रोड स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में मंगलवार को नवरात्रि उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा नौ देवी दुर्गा, राम, लक्ष्मण, माता सीता, रावण, हनुमान का स्वरूप झांकी प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम को निदेशक प्रकाश पांडेय और उप निदेशक अमित पांडेय, प्रधानाचार्य निशा राय और अन्य शिक्षक गड़ के उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश्य नवरात्रि के महत्व को साझा करना, दूसरा रावण के अंत करके बुराई पर अच्छाई, सद्भावना के संदेश बच्चों के बीच प्रस्तुत कराना। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, नाट्य, माता रानी का स्तोत्र विभिन्न कार्यक्रम बच्चों के बीच प्रस्तुत कराया गया।इस उक्त कार्यक्रम का ड्रेस कोड लाल रंग ” रखा गया था। वही निदेशक प्रकाश पाण्डेय ने बच्चों को नवरात्रि पर प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शन किया। “बुराई का नाश हो सुख का आभास हो राम बसे आपके मन में ” उक्त पंक्ति बच्चों को मनोरम किया। बच्चों के द्वारा डांडिया और गरबा का भी अलौकिक प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सफल और संपन्न हो हुआ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments