रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । जो भी छात्र-छात्राएं अपने बेहतर भविष्य के लिए उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की चाहत रखते हैं उनके लिए सुनहरा मौका नाइलिट दे रहा है। दरअसल, नाइलिट डीम्ड यूनिवर्सिटी के बिहटा स्थित कैंपस में नए सत्र 2024-25 का शुभारम्भ हो रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पटना (बिहटा) कैंपस के कार्यकारी निर्देशक प्रोफेसर डॉ० नितिन कुमार पुरी ने बताया कि वर्तमान सत्र में बी० सी० ए० (BCA), एम० सी० ए० (MCA) एवं बी० टेक (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग) का पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में पी.एच. डी (PhD) के पाठ्यक्रम शुरू हो रहे है। अगले साल से आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी० टेक के पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे। वही इनमें एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित किया गया है। इसका एंट्रेंस एग्जाम 23 सितंबर को होगा जबकि परिणाम की घोषणा आगामी 26 सितंबर को किया जाएगा। वही सफल अभ्यर्थियों का आगामी 1 अक्टूबर से सेशन शुरू हो जाएगा।
बता दें कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नाइलिट (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) को डीम्ड विश्वविद्यालय की मान्यता प्रदान की है। यह विश्वविद्यालय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अन्तर्गत एक स्वायत्त विश्वविद्यालय होगा। विश्वविद्यालय का प्रमुख कैंपस रोपड़ (पंजाब) में स्थित है एवं पूरे देश में इसके 11 अन्य कैंपस होंगे।
श्री पूरी ने बताया कि नाइलिट विगत 32 वर्षों से कंप्यूटर प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्था रही है। पूरे भारत में 48 केन्द्रों में लाखों छात्र एवं छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
श्री पूरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता मिलने के पश्चात संस्थान और बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सक्षम होगा। नाइलिट नाइलिट विश्वविद्यालय प के पटना कैंपस द्वारा देश के अन्य प्रतिक्षित संस्थानों से समन्वय स्थापित कर औद्योगिक संस्थानों की मांग के अनुसार सात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। नाइलिट पटना विश्वविद्यालय शीघ्र ही बिहार में एक अभी तकनीकी संस्थान के रूप में अपनी पहचान स्थापित कारेगा।
क्या होता है डीम्ड यूनिवर्सिटी?
मानद विश्वविद्यालय (Deemed University, डीम्ड यूनिवर्सिटी) या सम विश्वविद्यालय भारत में उच्च शिक्षा के संस्थानों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दी गई एक मानाता है। यह भारत में एक प्रकार का विश्वविद्यालय है। भारत में उन उच्चतर शिक्षा संस्थाओं को मानद विश्वविद्यालय कहते हैं जिन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सलाह पर भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार की (अर्थात 'मानित विश्वविद्यालय की) मान्यता दी जाती है। जिन संस्थानों को मानित विश्वविद्यालय घोषित किया आता है, वे विश्वविद्यालय के शैक्षिक स्तरों और विशेषाधिकारों का उपयोग करते हैं। मानित विश्वविद्यालय शिक्षा के किसी विशिष्ट क्षेत्र में कसे स्तर पर कार्य करने वाले संस्थान है।
डीम्ड विश्वविद्यालय की स्थिति प्राप्त संस्थान न केवल अपने पाठ्यक्रम को निर्धारित करने की पूर्ण स्वायत्तता प्राप्त कहते हैं बल्कि प्रवेश नीति, विभिन पाठ्यक्रमों के शुल्क तथा छात्रों के लिए निर्देश भी बनाने के लिये स्वतन्त्र होते हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments