Ad Code


हिमाचल प्रदेश के रेलयात्री का खोया हुआ सामान समाजसेवी के प्रयास से मिला वापस,यात्री ने की बिहार वासियों की प्रशंसा- buxar-bihar


बक्सर । हिमाचल प्रदेश निवासी का ट्रेन छूटे बैग सही सलामत मिलने पर बिहारियों का किया खूब प्रशंसा. सात दिन पहले भूलवश अपना बैग चक्की निवासी समझकर घर लेते चले गये. उन्होंने अपना भूल सुधारने को लेकर काफी प्रयास किया. अंततः सही सलामत बैग हिमाचल प्रदेश निवासी के पास पहुंच गया. बता दें कि अशोक कुमार, बरंडा, नूरपुर, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) जो 5 बटालियन बीएसएफ कोलकाता में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. 

इनकी वर्तमान ड्यूटी मणिपुर में हैं, जो छुट्टी पर 13005 अप पंजाब मेल के सामान्य डब्बे में बैठकर अपने घर हिमाचल प्रदेश जा रहे थे. यात्रा के दौरान 18 सितंबर को डुमरांव स्टेशन पर इनका ट्रॉली बैग जो आसमानी रंग का था चंदा, चक्की निवासी साड़ी व्यवसायी मो मनसफ ने भूलवश अपना बैग समझकर उतार लिया. उसे लेकर अपने घर चले गये. जिसके बाद उन लोगों ने समाजसेवी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के माध्यम से सामान को रेल थाना में जमा कराया. जिसके बाद राजीव रंजन सिंह के दो दिन तक लगातार प्रयास के बाद यात्री से संपर्क संभव हो सका. 


जिसके बाद उक्त यात्री ने सोमवार को अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ डुमरांव आकर राजीव सिंह के सहयोग से अपना खोया बैग पाया. जिसमें लगभग 37 हजार नकद रुपये, अन्य सामाग्री सहित अपने सर्विस से संबंधित सभी ओरिजिनल कागजात व प्रमाणपत्र था. यात्री अपना बैग सही सलामत पाकर समाजसेवी राजीव रंजन सिंह के प्रति आभार जताया. साथ ही बिहारियों की अन्य राज्य में बनयी गयी छवि को गलत बताते हुए उनकी ईमानदारी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. वहीं यात्री की पत्नी सीमा देवी ने कहा कि वाकई बिहार के लोग बहुत ही सच्चे और अच्छे हैं. जीआरपी थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार तथा एसआई दीवान लियाकत अली खान की मौजूदगी में यात्री को उसका खोया हुआ बैग दिया गया.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu