Ad Code


घर घर जाकर आशा करेंगी सर्वे, लाभार्थियों का नाम व आधार नंबर करेंगी संधारित- buxar-bihar



- आयुष्मान कार्ड बनवाने की बढ़ी तिथि, अब 30 सितंबर तक पंचायतों में लगेगा शिविर
- सिविल सर्जन ने वर्चुअल बैठक कर की प्रखंडों में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा
- नावानगर एवं सिमरी प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर जताई चिंता

बक्सर । जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर कार्ड बनाया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद लाभुकों को पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा सके। इस क्रम में सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव ने डीपीएम, डीएमईओ, डीसीएम, डीसीएम, आयुष्मान डीआईटी मैनेजर के अलावा  सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सकों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व बीसीएम के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें उन्होंने प्रखंडवार आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की।

जिसमें सिविल सर्जन ने नावानगर एवं सिमरी प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर चिंता जताई। सिविल सर्जन ने दोनों प्रखंडों में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के निर्देश पर जिले में अब आगामी 30 सितंबर तक शिविर का संचालन कर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिसके लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश पर प्रखंड स्तर स्वास्थ्य प्रबंधक और पंचायत स्तर पर एएनएम को नोडल बनाया गया है। जो प्रखंडों और पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने का अनुश्रवण करेंगे।

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का नाम संधारित करेंगी आशा :

सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ताएं अपने-अपने क्षेत्र में सभी घरों का सर्वे करेंगी। जिसमें वो सभी आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का नाम पंजी पर आधार नंबर के साथ संधारित करेंगी। सर्वे के दौरान यदि ऐसा लाभुक मिले जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो आशा उन्हें सहज वसुधा केंद्र भेज कर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगी। साथ ही, प्रतिदिन नए लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की सूचना बीसीएम को दें। ताकि, शिविर की प्रगति का अनुश्रवण किया जा सके।




सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बड़ा लाभ:

आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ. अशोक केशरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तर्ज पर ही जिले में अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लोगों को मिलेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा जाएगा और वह कार्ड बनवा कर पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैसे राशन कार्ड धारी जिनको 2013/14 से राशन कार्ड की सुविधा प्राप्त है, उनको मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा। वैसे लाभुक जो किन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड नहीं बना सके हैं उन्हें इस योजना का लाभ शत प्रतिशत मुहैया कराया जायेगा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu