Ad Code


हेरिटेज स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीता मेडल, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित- buxar-bihar-heritage


बक्सर । नगर के एमपी हाई स्कूल परिसर में 2 से 4 सितम्बर तक जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हेरिटेज स्कूल के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, वुशु , ताइक्वांडो ,जावलीन थ्रो इत्यादि विभिन्न तरह के खेलों में शामिल होते हुए अपना शानदार प्रदर्शन किया।

हेरिटेज स्कूल के खिलाड़ियों ने वुशु बालिका वर्ग 17 में  वैष्णवी एवं सृष्टि ने गोल्ड मेडल हासिल किया, अनुष्का, नियति एवं अर्पिता ने सिल्वर मेडल हासिल किया तथा दिव्यांशी पाठक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वूशु बालक वर्ग 17 में  बलवंत तिवारी, शिवम चौबे एवं आशीष ओझा ने गोल्ड मेडल, नैतिक और मोहम्मद हयात, विवस्वान ने सिल्वर मेडल तथा अमन यादव ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। ताइक्वांडो  वर्ग 14 में तनिष्का ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अतिरिक्त कई खेल प्रतियोगिताओं में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। वुशु के सभी गोल्ड मेडलिस्ट आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो चुके हैं। साथ ही साथ कबड्डी में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से खुशी कुमारी, बंधन कुमार, हर्षित सिंह, मनीष प्रजापति, प्रिंस यादव एवं कुमार अनुराग आगामी राज्यस्तरीय टीम में जगह प्राप्त कर सकते हैं। 



विद्यालय परिवार को पूर्व से भी गौरवान्वित करते हुए पुनः एक बार क्लास VIII की सृष्टि बिहार राज्य खेल सम्मान 2024 के अंतर्गत राष्ट्रीय श्रेणी में बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा राजगीर में पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए अपने परिवार समाज एवं विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय परिवार अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सदा खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं के प्रति उत्प्रेरित करते रहता है एवं सम्मानित करता है। इस प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य, निदेशक, प्रेसिडेंट एवं समस्त शिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों तथा अपने फिजिकल टीचर रामरतन पाठक को बधाई दी और आगे भी वह इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे इसके लिए शुभकामनाएं दी।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu