Ad Code


बक्सर के नए पुलिस कप्तान बने 2019 बैच के IPS शुभम आर्य,बिहार में 15 जिलों के एसपी समेत कुल 29 अधिकारियों का हुआ तबादला- buxar-sp-bihar


बक्सर । बिहार में गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. 15 जिलों के एसपी समेत कुल 29 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. आलोक राज के बिहार पुलिस महानिदेशक बनने के बाद यह सबसे बड़ा तबादला है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

शिवहर, पूर्णिया, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, कटिहार, रोहतास, गोपालगंज, नालंदा, भोजपुर, जमुई, नवादा, लखीसराय और बक्सर जिले में नये एसपी बनाये गये हैं. इनके साथ ही पटना के तीनों सिटी एसपी (पश्चिमी, पूर्वी एवं मध्य) और ग्रामीण एसपी का भी तबादला हुआ है.

इस कड़ी में बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वही दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को बक्सर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम को बीएमपी-3 गया का कमांडेंट बनाया गया है.

बिहार सैन्य पुलिस-3 बोधगया के कमांडेंट दीपक रंजन को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सैन्य पुलिस बनाया गया है.

शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर का एसपी बनाया गया है.

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 का कमांडेंट बनाया गया है.

पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे गौरव मंगला को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल बनाया गया है.

पश्चिमी चंपारण के पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश को एसपी साइबर ट्रेनिंग पोर्टल बनाया गया है.

लखीसराय के एसपी पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो बनाया गया है.

सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा को पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया बनाया गया है.

कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को कमजोर वर्ग का अधीक्षक बनाया गया है.

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को मुजफ्फरपुर रेल का एसपी बनाया गया है.

नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है.

शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय को बीएमपी-16 का कमांडेंट बनाया गया है.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को पूर्वी चंपारण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

जमुई के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन को पश्चिमी चंपारण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को विशेष शाखा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

नवादा के पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है.

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को एसटीएफ का एसपी बनाया गया है.

.वैभव शर्मा को कटिहार का एसपी बनाया गया है.

नवजोत सिमी पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है.

पटना ग्रामीण के एसपी रोशन कुमार को रोहतास का एसपी बनाया गया है.

मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है.

पटना पूर्वी के नगर पुलिस अधीक्षक भरत सोनी को नालंदा का एसपी बनाया गया है.

भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक श्री राज को भोजपुर का एसपी बनाया गया है.

पटना मध्य के एसपी चंद्र प्रकाश को जमुई का एसपी बनाया गया है.

पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान को नवादा का एसपी बनाया गया है.

अजय कुमार को लखीसराय का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक बमबम चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एसपी बनाया गया है.










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu