Ad Code


यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर डुमराँव स्टेशन पर कल होगा एकदिवसीय धरना- rail-yatri-dumraon



बक्सर । रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि डुमरांव स्टेशन की विभिन्न समस्याओं और रेलयात्रियों की मुलभुत सुविधाओं की बहाली को लेकर रेलयात्री कल्याण समिति डुमरांव शाखा द्वारा कल 11 अगस्त रविवार को विशाल एकदिवसीय धरना का आयोजन किया जाएगा,जो कि सुबह 10 बजे से आरंभ होगा और अपराह्न 2 बजे समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि एकदिवसीय धरना की तैयारी में पुरी डुमरांव शाखा की ईकाई जी जान से लगी हुई है।


शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव के नेतृत्व में भुवर सिद्दीकी, बिजली राम, परशुराम प्रसाद, पंकज गोस्वामी लगे हैं तो तो एक तरफ कार्यकारी अध्यक्ष हरेराम ठाकुर के नेतृत्व में रामबाबू कुशवाहा, तेज नारायण पाण्डेय, चन्द्रमा प्रसाद,विनय सिंह तो दुसरी तरफ उतरी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवजी तिवारी के नेतृत्व में शंभू चौरसिया अखिलेश ओझा जी जान से लगे हुए हैं। साथ ही डुमरांव नगर की जिम्मेदारी कमल चौरसिया, अखिलेश केशरी , अनील गुप्ता, दिलीप केशरी, और अमरनाथ केशरी को दी गई है। डुमरांव स्टेशन की विभिन्न समस्याओं और गाड़ियों के ठहराव के लिए विधिवत एक मांग पत्र तैयार किया गया है। साथ ही एकदिवसीय धरना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक डुमरांव के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक दानापुर को दे दिया गया है।


डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ दानापुर रेल मंडल के लगभग सभी स्टेशनों पर यात्री समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, पैसेंजर गाड़ियों का समय से परिचालन नहीं हो पा रहा है, सभी प्रकार के कार्यों में एजेंसियों और अधिकारियों के मिलीभगत से भारी लुट खसोट हो रहा है, स्टेशनों और गाड़ियों में अवैध भेण्डरो और पाकेटमारो का आतंक मचा हुआ है, टिकट काउंटर पर दलालों का वर्चस्व स्थापित हो गया है तो दुसरी तरफ मंडल रेल प्रबंधक दिखावे के लिए स्टेशनों का विंडो इंस्पेक्शन कर रहे हैं,उनको कहीं भ्रष्टाचार नहीं दिखाई दे रहा है, रेलयात्री कल्याण समिति के साथ वार्तालाप की जरूरत नहीं महसूस करते हैं, मोबाईल तक रिसीव नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में रेलयात्री चुपचाप बैठने वाली नहीं हैं, इसके लिए सड़क से सदन तक लड़ाई होगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान, आमरण-अनशन और जरूरत तो चक्काजाम भी किया जाएगा।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu