बक्सर । शनिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा बक्सर अनुमंडल अंतर्गत रामरेखा घाट जहाज घाट एवं अर्जुनपुर बाढ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
इस दौरान कार्यपालक अभियंता, बाढ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि कटाव स्थल पर बाढ निरोधात्मक कार्य करेंगे तथा बांध का अपने स्तर से सतत निगरानी रखेंगे। गंगा नदी के जलस्तर में बढोतरी के मद्देनजर बक्सर के घाटों पर सतत निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि घाटों के किनारे सैंड बैग रखवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी बक्सर ने गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नाव परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया गया।
जिला प्रशासन के द्वारा बाढ पूर्व तैयारियों के अंतर्गत सभी कार्रवाई यथा आश्रय स्थल, सम्पूर्ति पोर्टल का अद्यतीकरण, सामुदायिक किचेन, पेयजल, पशुओं के लिए चारा आदि एवं मानव एवं पशु के लिए सभी आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा बक्सर के जिलावासियों से अनुरोध किया गया कि बाढ के प्रति सर्तक रहेंगे तथा अपने बच्चों को नदी के किनारे जाने से परहेज करेंगे। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments