Ad Code


शराब की टोह में छापेमारी करने गई पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर- buxar-bihar-brahmpur



बक्सर । बिहार में शराब तस्करी के रोकथाम के लिए पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान के साथ साथ छापेमारी भी कर रही है. इस दौरान न केवल शराब की बरामदगी होती है बल्कि,अन्य आपराधिक घटनाओं का भी उद्भेदन हो जा रहा है. 

ऐसा ही एक मामला बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गाँव से सामने आया है जहाँ शराब की खोज में छापेमारी करने पहुँची पुलिस के हत्थे चोरी की बाइक के साथ एक शख्स चढ़ गया. इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सूत्रों के द्वारा पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि सपही गाँव में कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त है. इसी के आधार पर पुलिस की टीम जांच में पहुँची तो दो मोटरसाइकिल के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए पूछताछ एवं गाड़ियों की जांच शुरू की गई. 


इस दौरान बजाज की प्लेटिना बाइक सत्यापन में चोरी की निकली. जिसके बाद हिरासत में लिए गए स्थानीय निवासी राजेश सिंह,पिता- स्व. बबन सिंह को गिरफ्तार कर चोरी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि उस इलाके में शराब की तस्करी के लिए चोरी के बाइकों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्करों एवं अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu